जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर। सलगाझुड़ी वेस्ट केबिन पर ट्रेनों को ठहराव देने की मांग पर मंगलवार को संयुक्त ग्राम समन्वय समिति के मुख्य संयोजक राम सिंह मुंडा एवं अन्य जनप्रतिनिधि चक्रधरपुर में मंडल रेल प्रबंधक से मिले और सलगाझुड़ी केविन पर पहले की तरह सभी लोकल ट्रेनों को ठहराव देने की मांग रखी है ग्रामीणों ने डीआरएम से कहा कि रेलवे टिकट केंद्र खोले इससे रेलवे को राजस्व मिलेगा और ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत होगी। राम सिंह मुंडा के अनुसार डीआरएम ने ग्रामीणों की बातों को सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...