कुशीनगर, दिसम्बर 15 -- कुशीनगर, हिटी। गोरखपुर एक्सप्रेस का तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव व बरौनी से गोरखपुर वाया शाहपुर, पटोरी, छपरा, सीवान, थावे, तमकुहीरोड, कप्तानगंज से संचालित करने की मांग को लेकर पर्यावरण मित्र ओजस्वी मिश्र ने सांसद देवरिया को पत्रक सौंपा। उन्होंने पूर्वांचल के लोगों की समस्याओं के प्रति उनका ध्यान आकृष्ट कराया। रविवार को तमकुहीराज क्षेत्र के कोईनंदी बरियारपुर निवासी पर्यावरण मित्र ओजस्वी मिश्र ने सांसद देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी को पत्रक सौंपा। उन्होंने सांसद को दिए पत्रक में बताया कि उनके द्वारा निकाले गए पूर्वांचल यात्रा के दौरान पता चला कि तमकुहीराज क्षेत्र सहित सीमावर्ती बिहार प्रांत के सैकड़ों गांव के लोग रोजी रोजगार के सिलसिले में जमशेदपुर (टाटानगर) झारखंड, शालीमार (वेस्ट बंगाल) व खड़गपुर में रहते हैं। उन्हों...