मुजफ्फरपुर, जून 29 -- सकरा। मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के दुबहा रेलवे स्टेशन पर रविवार को ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर जन सुराज ने धरना दिया, जिसका नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह ने किया। इस दौरान रेल प्रशासन को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसमें समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बीच एक मेमो ट्रेन, दुबहा सीहो, सिलौत स्टेशन पर मिथिला एक्सप्रेस की पूर्व की तरह ठहराव एवं ढोली में अवध असम की ठहराव की मांग की गई। इस मौके पर रेणु पासवान, जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, जिला महिला अध्यक्ष उषा कुमारी, रंजन कुमार सिंह, सुनील कुमार, गौतम कुमार, पूजा भारती, रूबी कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...