बक्सर, दिसम्बर 23 -- पेज चार के लिए ----- आंदोलन शेरशाह सूरी विजय स्थल पर स्थित चौसा एक ऐतिहासिक स्टेशन जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाना समय की मांग की है फोटो संख्या- 19, कैप्सन- मंगलवार को चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति द्वारा आयोजित धरने में लोगों को संबोधित करते डॉ मनोज यादव। चौसा, एक संवाददाता। स्थानीय चौसा रेलवे स्टेशन पर कुछ महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने के लिए मंगलवार को अनशन और प्रदर्शन किया गया। चौसा रेलवे यात्री संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित इस अनशन और प्रदर्शन की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने किया। पूर्व जिला पार्षद डॉ. मनोज कुमार यादव ने कहा कि शेरशाह सूरी विजय स्थल पर स्थित चौसा एक ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है। महर्षि च्यवन की तपोस्...