जमशेदपुर, अक्टूबर 10 -- टाटानगर स्टेशन पर ट्रेनों के जनरल कोच के पास स्टॉल लगाकर जनता खाना और बोतलबंद पानी के साथ चाय एवं अन्य व्यंजन बेचे जाएंगे। विशेषकर बिहार और दिल्ली मार्ग की ट्रेनों के समय यह व्यवस्था लागू होगी। यात्रियों की सुविधा में दक्षिण पूर्व रेलवे जोन से यह आदेश हुआ है, ताकि जनरल कोच के यात्रियों को खाना नाश्ता और पानी के लिए प्लेटफॉर्म पर भटकना न पड़े। रेलवे जोन के आदेश पर टाटानगर के वाणिज्य और खानपान सुपरवाइजर स्टेशन पर नई व्यवस्था शुरू करने में जुटे हैं। इसके लिए स्टेशन के रेस्टोरेंट से संपर्क किया गया है, क्योंकि आईआरसीटीसी की जनआहार कैंटीन अभी बंद है। सूचना के अनुसार, दिवाली के बाद ट्रेनों के जनरल कोच के सामने स्टॉल लगाकर खाना बेचने की प्रक्रिया शुरू होगी। मालूम हो कि गरीब यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बोर्ड ने 2023 म...