जमशेदपुर, फरवरी 26 -- टाटानगर के आरपीएफ जवानों में रविवार देर रात तक औचक जांच अभियान चलाकर 20 लोगों को रेलवे एक्ट उल्लंघन के आरोप में पकड़ा। इनमें ट्रेनों के गेट पर बैठने वाले, लाइन पार कर एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने वाले और बेटिकट घूमने वाले शामिल हैं। आरपीएफ में रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार लोगों से टीटीई के माध्यम जुर्माना वसूला गया। दूसरी ओर, आरपीएफ की जांच में अवैध हॉकर भी पकड़े गए हैं, जिन्हें रेलवे अदालत में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...