लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन पर खड़ी और वॉशिंग लाइन में गई ट्रेनों के कोचों के इलेक्ट्रिक वायर को चुराने वाले को आरपीएफ ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से चोरी करने का सामान बरामद किया गया। आरपीएफ के एएसआई रामनंद यादव, कांस्टेबल मान कुमार यादव व अजमल हुसैन इंटेलिजेंस के एएसआई करुणेश मिश्रा और हेड कांस्टेबल के साथ शाम को गश्त कर रहे थे। न्यू वॉशिंग पीट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा। तलाशी में उसके पास से सफेद रंग की बोरी में कोचों में लगने वाले इलेक्ट्रिक वायर के कई टुकड़े और एक हेक्सा ब्लेड मिला। व्यक्ति की पहचान 30 वर्षीय चबिया, निवासी केकेसी पेट्रोल पंप के पास, थाना नाका हिंडोला के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वायर उसने कोचों से चोरी किए हैं। नशे का आदी हूं, नशे के लिए चोरी करता हूं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया। ...