मुंगेर, मार्च 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने मेगा ब्लॉक लेकर कुल छह कार्यों को अंजाम दिया है। इसमें जमालपुर की रेलवे 215 नंबर पुल और स्टेशन की छोटा पुल का सफाया कर दिया है। जबकि अभयपुर में नए एफओबी का निर्माण एवं कजरा के पास एलएचएस निर्माण किया गया है। इस दौरान करीब 11 ट्रेनें कैंसिल, 2 डायवर्ट, 6 शॉट टर्मिनेटेड, 4 रीशिड्यूलिंग व 1 नियंत्रित किया है। इससे यात्री दिनभर भागलपुर और किऊल जाने के लिए छटपटाते दिखे। ये ट्रेनें नहीं चलीं ट्रेन नंबर 73421/73422 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 63423/63424 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 53479/53480 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 73452/73451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 73462/73461 जमालपुर-मानसी-जमालपुर पैसेंजर, ट्रेन नंबर 73430...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.