मथुरा, अप्रैल 11 -- ट्रेन के एसी कोच में चोरी करने वाले शातिर चोर को जीआरपी की टीम ने उड़ीसा से गिरफ्तार किया है। यात्रियों के सामान से मिलने वाले एटीएम कार्ड और ई-बैंकिंग के माध्यम से उनके बैंक खातों को साफ कर देने वाला शातिर बीटेक, एमटेक और एमबीए तक की पढ़ाई कर चुका है। उसके कब्जे से 50 हजार रुपये की नकदी बरामद हुई है। चोरी की घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने 5 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस मामले की प्रेस को जानकारी देते हुए एसपी रेलवे अभिषेक वर्मा ने बताया कि मूलरूप से भरतपुर निवासी हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. राजकुमार अपनी पत्नी के साथ राजेद्र नगर करोल बाग दिल्ली में प्रैक्टिस करते हैं। डाक्टर 9 फरवरी 2025 को पंजाब एक्सप्रेस के एसी कोच में पंजाब के भटिंडा से मथुरा तक की यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान ट्र...