बरेली, नवम्बर 28 -- 96 यात्रियों ने निरस्त कराए टिकट 16-16 घंटे इंतजार कर रहे यात्री बरेली, वरिष्ठ संवाददाता । ट्रेनों के इंतजार में शुक्रवार को यात्रियों के लिये 16-16 घंटे तक प्लेटफार्मों पर बिताने पड़े। स्पेशल ही नहीं नियमित ट्रेनें भी ब्लॉक की वजह से विलंब से पहुंचीं। अप-डाउन की एक दर्जन से अधिक ट्रेनों ने यात्रियों को खूब रुलाया। 96 यात्रियों ने रात टिकट कैंसिल कराये। रेलवे के अनुसार, 12203 अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 9.00 घंटा, 12369 कुंभ एक्सप्रेस 8.00 घंटा, 04015 आनंदविहार स्पेशल चार घंटा, 04504 पटना स्पेशल 3.50 घंटा, 04829 गोरखपुर 2.50 घंटा, 05302 मऊ स्पेशल 4.30 घंटा, 05580 पुर्णिया कोर्ट 8.00 घंटा देरी से पहुंची। 05006 बढ़नी स्पेशल 16.30 घंटा देरी से गुरुवार रात न आकर शुक्रवार की दोपहर में 13:21 बजे आई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...