बरेली, अक्टूबर 11 -- रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को तमाम पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया, लेकिन जहां तहां ब्लॉक के चलते स्पेशल ट्रेनों को गति नहीं मिल पा रही है। शनिवार को तमाम पूजा स्पेशल ही नहीं नियमित चलने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई-कई घंटे लेट चल रही थी। हरिद्वार पूजा स्पेशल 13.20 घण्टा लेट थी। इस ट्रेन का बरेली जंक्शन आने का समय शुक्रवार रात 23:10 बजे था, अब दूसरे दिन आज शनिवार की डेढ़ बजे तक आएगी। अवध आसाम ढाई घंटा विलंब से चल रही है। इसी तरह मेरठ से आने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लेट थी। स्टेशन मास्टर ने बताया, सभी क्षेत्र में छोटे-छोटे ब्लॉक चल रहे हैं।।गोरखपुर एरिया में कई जगह बड़े ब्लॉक है। जिसकी वजह से ट्रेनों का संचालन अधिक प्रभावित है। अमौसी में भी एक ब्लॉक चल रहा है। जिसकी वजह से तमा...