लखनऊ, जनवरी 27 -- मौनी अमावस्या पर लखनऊ से बड़ी संख्या में श्रद्घालु प्रयागराज जाएंगे। ऐसे में ट्रेनों की स्लीपर बोगियां फुल हो गई हैं तथा एसी में लंबी वेटिंग चल रही है। ऐसे में 185 रोडवेज बसों से श्रद्घालुओं को राहत मिलेगी। हालांकि, बस अड्डों व रेलवे स्टेशनों पर मंगलवार को बंपर भीड़ रहेगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए जाने वाले श्रद्घालु मंगलवार से ही रवाना होने शुरू हो जाएंगे। लखनऊ से प्रयाराज जाने वाली ट्रेनों से यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। इसकी वजह यह है कि भीड़ अधिक होने के चलते स्लीपर की सीटें फुल हो गई हैं और थर्ड, सेकेंड व फर्स्ट एसी में वेटिंग चल रही है। इससे यात्रियों के पास जनरल बोगी में सफर करने की मजबूरी पैदा हो गई है। 28 को रात 11 बजे चारबाग से रवाना होने वाली बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस की स्लीपर फुल...