रांची, अगस्त 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची रेलमंडल में परिचालित ट्रेनों को सुरक्षित प्रचालित करने और स्पीड बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इसी दिशा में जनवरी से जुलाई के बीच योजनाबद्ध ढंग से मेगा ब्लॉक लेकर अनेक महत्वपूर्ण निर्माण को रेलवे प्रशासन ने पूरा किया। यातायात सुरक्षा, यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए मंडल ने इन छह माह में आठ समपार फाटकों को समाप्त कर उनकी जगह 12 नए सब-वे का निर्माण कर दिया, ताकि ट्रेनों का परिचालन तेज व सही समय में हो सके। इस परिचालन को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए जहां समपार बंद नहीं किए है, वहां 31 संरक्षा ड्राइव, 26 संरक्षा संगोष्ठी और 25 समपार फाटकों में जागरुकता अभियान चलाया गया। 43 ट्रेनों के कोच को एलएचबी कोच में किया तब्दील रांची रेलमंडल से 66 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस और 1...