पीलीभीत, सितम्बर 22 -- माहौर वैश्य समाज के लोगों ने पूरनपुर से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने और संचालित ट्रेनों का समय बदलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही पंजाब और जम्मू आदि प्रदेशों के लिए सीधे ट्रेन चलवाने की मांग की गई। माधोटांडा और शेरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज बनवाने को भी कहा गया। पूरनपुर स्टेशन से ब्रॉड गेज ट्रेनों का संचालन तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन लंबे रूट की ट्रेन न चलने और संचालित ट्रेनों का समय सही न होने से यात्रियों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को माहौर वैश्य समाज के अध्यक्ष अनूप गुप्ता के नेतृत्व में समाज के लोगों ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को दिया। ज्ञापन में कहा गया मीटर गेज रेल प्रखंड पर 11 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था।जिसका यात्रियों को भरपूर लाभ मिलता थ...