बगहा, दिसम्बर 26 -- नरकटियागंज, हिसं। ठंड और ट्रेनों की लेट लतीफी ने रेल यात्रियों का बुरा हाल कर दिया है। इसके कारण रेल यात्री इधर उधर छिपकर समय काट रहे हैं। हालांकि गुरुवार को धूप निकलने से यात्रियों को राहत मिली। कई दिनों के बाद यात्रियों को यह राहत मिली थी। यात्रियों का कहना है कि नरकटियागंज जंक्शन के आस पास कहीं भी अलाव की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को बांद्रा टर्मिनस से बरौनी जाने वाली 19037 अवध एक्सप्रेस ट्रेन करीब तीन घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर पहुंची। जबकि बरौनी से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली 19038 ट्रेन का परिचालन करीब चार घंटे की देरी से हुआ। वहीं आनंद विहार से मुजफ्फरपुर जाने वाली 12558 फोन सप्तक्रांति एक्सप्रेस ट्रेन करीब दो घंटे की देरी से नरकटियागंज जंक्शन पर प...