गोंडा, नवम्बर 16 -- गोंडा। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। मानसी-नई दिल्ली स्पेशल (04453) करीब नौ घंटे देरी से गोंडा पहुंची। वहीं, 05284 आनंद विहार से मुजफ्फरपुर 8 घंटा 59 मिनट ,05059 स्पेशल ट्रेन 9 घंटा 35 मिनट, 04015 सीतामढ़ी से आनंद विहार 8 घंटा 57 मिनट, 07076 गोरखपुर हैदराबाद 4 घंटा 7 मिनट 07075 हैदराबाद से गोरखपुर 5 घंटा 30 मिनट लेट स्टेशन पर पहुंची। मंडल वाणिज्य निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया की गाड़ियां बाहर से लेट होकर आ रही है। यहां से ट्रेनों को समय से संचालित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...