जमशेदपुर, फरवरी 24 -- ट्रेनों की लेटलतीफी ने टाटानगर समेत हावड़ा-मुंबई व ओडिशा मार्ग के यात्रियों को परेशान कर दिया है। दो महीने में मुंबई से शायद ही कभी ट्रेनें समय से टाटानगर आई हों। बिहार के आरा, बक्सर, छपरा, कटिहार एवं जयनगर की ट्रेनें भी ज्यादातर चांडिल के बाद लेट होती हैं। ट्रेनों के लेट होने से टाटानगर स्टेशन की पुस्तिका में और ऑनलाइन दर्जनों शिकायतें दर्ज हुईं, लेकिन रेलवे ने ट्रेन परिचालन सिस्टम में सुधार नहीं किया। दक्षिण पूर्व जोन से यात्री ट्रेनों को समय से चलाने का आदेश होता है। परन्तु मालगाड़ी से लोडिंग बढ़ाने के लिए चक्रधरपुर मंडल में यात्री ट्रेनों के परिचालन पर ध्यान नहीं दिया जाता। दूसरी ओर, हावड़ा, शालीमार, संतरागाछी व मुंबई-पुणे से ट्रेनों को समय बदलकर चलाने से भी लेटलतीफी की समस्या दूर नहीं हो रही है। इससे यात्रियों म...