कानपुर, दिसम्बर 14 -- कानपुर। कोहरे की मार से अब दिल्ली, हावड़ा, मुंबई और लखनऊ रूटों की ट्रेनों पर पड़ने लगा है। यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्पेशल ट्रेनों के साथ ही तेजस राजधानी जैसी ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। रविवार को 11 से अधिक ट्रेनें 46 घंटे तक देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन आकर गई। कोहरे के मौसम में ट्रेनों में सफर करना यात्रियों के लिए मुसीबत से कम नहीं होता है। ट्रेनें रोक-रोक कर चलाई जाती हैं, जिससे अधिकतर लेट होती हैं। रविवार को 06530 गोमतीनगर-एसएमवीटी बेंगलुरु स्पेशल 46 घंटे, 04152 मुंबई एलटीटी-कानपुर सेंट्रल स्पेशल 20 घंटे, 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 06.30 घंटे, 20 818 भुवनेश्वर तेजस राजधानी छह, 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल पांच, 15733 फरक्का एक्सप्रेस चार, 02570 दरभंगा स्पेशल छह, 12302 हावड़ा राजध...