घाटशिला, दिसम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। हावड़ा से चक्रधरपुर के बीच ट्रेन की लेटलतीफी के कारण घाटशिला में पर्यटन उद्योग को गहरा झटका लग रहा है। ट्रेनों के लगातार चार से पांच घंटे लेट आने के कारण पर्यटक घाटशिला आने के बजाय अपने निजी वाहनों से या फिर किराये पर वाहन लेकर दूसरे पिकनिक स्पॉट चले जा रहे हैं। जानकारी दिसंबर माह होने के बाद भी एक्क-दुक्का पर्यटक ही घाटशिला की ओर रुख कर रहे हैं। जिसके कारण कमाई के इस सीजन ने रिक्शा-ऑटो चालक, चार पहिया वाहन चालक, होटल, लॉज, होटल संचालक सभी में मायूषी देखने को मिल रही है। इसे लेकर सभी लोगों ने एक साथ पिछले दिनों सांसद विद्युत वरण महतो से ट्रेन के लेट चलने को लेकर लोगों की मायूषी से अवगत कराया था, उस समय सांसद ने रेलवे के जीएम के साथ साथ रेल मंत्री से भी बात करने का भरोसा दिया था, लेकिन सांसद से शिक...