चक्रधरपुर, दिसम्बर 26 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों के अनियमित और घंटों विलंब से संचालन को लेकर आम यात्रियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। इसको लेकर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन के स्टेट डिप्टी डायरेक्टर मो. तजम्मुल हुसैन जॉनी ने चक्रधरपुर रेल मंडल प्रबंधक को एक मांगपत्र सौंप कर यात्री ट्रेनों का परिचालन निर्धारित समय पर चलाने की मांग की है। तजम्मुल हुसैन ने डीआरएम को सौंपे मांग पत्र में कहा कि पिछले कुछ वर्षों से चक्रधरपुर रेल मंडल में यात्री ट्रेनों को बिना किसी ठोस कारण के बार-बार रोका जा रहा है और घंटों विलंब से चलाया जा रहा है। वहीं, मालगाड़ियों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें लगातार आवागमन की अनुमति दी जा रही है। मौके पर जिला सचिव हाजी अरशद अहमद खान भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...