चक्रधरपुर, जुलाई 9 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में लम्बे समय से चल रहे ट्रेनों की लेट लतीफी को लेकर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने केंद्रीय रेल मंत्री को जिला उपाध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने पत्र लिख अविलंब समाधान की मांग की है। उहोंने लिखा है कि चक्रधरपुर रेल मंडल यात्री ट्रेनें काफी लेट चल रही है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है। चक्रधरपुर टाटा मेमू पैसेंजर जो मजदूरों के लिए जीवन रेखा कहीं जाने वाली ट्रेन है जो चक्रधरपुर से टाटा पूर्व में लगभग डेढ़ घंटे में पहुंचा करती अब वह चक्रधरपुर से टाटानगर पहुंचने में तीन से चार घंटा समय रही है। इससे मजदूरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। क्योंकि अधिकतर मजदूर उसी गाड़ी से टाटा गम्हरिया तथा आदित्यपुर में निजी कंपनियों में कार्य करने जाया करते हैं परंतु गाड़ी विलंब हो जाने के कारण ...