चक्रधरपुर, अप्रैल 10 -- चक्रधरपुर। ट्रेनों के लेट लतीफी को लेकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पवन शंकर पांडे ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ट्रेनों के लेट लतीफी में सुधार लाने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री पत्र के माध्यम से जानकारी दी है कि पिछले लगभग 2 वर्षो से चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। ट्रेनों के देर से चलने के कारण चक्रधरपुर राजखरसावां, बंड़ाबांबो सीनी इत्यादि से आदित्यपुर और जमशेदपुर के विभिन्न कल कारखानों और उद्योगों में काम करने के लिए जाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को काफीपरेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले चक्रधरपुर रेल मंडल से ट्रेनों के परिचालन में सुधार लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ट्रेनों के लेट लतीफी क...