जमशेदपुर, जून 5 -- जमशेदपुर। चक्रधरपुर मंडल रेल क्षेत्र में ट्रेनों की लेटलतीफी से हजारों लोगों को रोज परेशानी होती है। गुरुवार को टाटानगर के स्टेशन निदेशक सुनील कुमार से मिलकर बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के परिचालन में जल्द सुधार करें, अन्यथा स्टेशन पर धरना प्रदर्शन होगा। भाजपा नेता ने ट्रेनों को समय से चलने की मांग पर स्टेशन निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा। भाजपा नेता के अनुसार स्टेशन निदेशक ने बताया कि अभी सुरक्षित परिचालन को लेकर कई जगह निर्माण और मरम्मत कर शुरू है इससे ट्रेनें कुछ लेट चल रही है लेकिन जल्द ही ठीक हो जाएगी। ज्ञापन सौंपने में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष सरदार नरेंद्र पाल सिंह भाटिया समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...