जमशेदपुर, अगस्त 27 -- जमशेदपुर। टाटानगर होकर हावड़ा और राउरकेला मार्ग पर ट्रेनों की लेटलतीफी से परेशान होकर यात्री शिकायत दर्ज कराते हैं, फिर भी दक्षिण पूर्व जोन व चक्रधरपुर मंडल में ट्रेनों की लेटलतीफी जारी है। सोमवार को इस्पात एक्सप्रेस लेट होने पर एक यात्री ने फिर टाटानगर स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराई। यात्री के अनुसार, रोज लेट चल रही ट्रेनों के सैकड़ों यात्री परेशान होते हैं, वहीं कई लोगों का जरूरी काम प्रभावित होता है। यात्रियों के अनुसार, बिलासपुर, आद्रा और रांची रेल मंडल से टाटानगर आने वाली ट्रेनें झारसुगुड़ा और चांडिल पहुंचने के बाद लेट होने लगती हैं, क्योंकि मालगाड़ियों के यात्री ट्रेनों को कांड्रा, गम्हरिया व आदित्यपुर समेत अन्य स्टेशनों के साथ टाटानगर आउटर पर रोका जाता है। दूसरी ओर, लेट होने वाली ट्रेनों को फिर हावड़ा से समय बदलकर...