जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी, रद्दीकरण और बदले मार्ग पर परिचालन के कारण टाटानगर समेत पूरे कोल्हान क्षेत्र के हजारों यात्री परेशान हैं। रेलवे द्वारा लाइन ब्लॉक अभियान लगातार जारी रहने से यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ट्रेनों के रद्द होने से तीन राज्यों के यात्री अधिक प्रभावित हैं, जबकि ट्रेनों की दूरी कम किए जाने से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वर्तमान में चक्रधरपुर मंडल में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस को सात जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। इसके बाद टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस भी रद्द हो गई, जिससे विभिन्न इलाकों के यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ओर से रांची मंडल में भी लाइन ब्लॉक की जानकारी दी गई है। इससे पहले टाटा...