अलीगढ़, जून 5 -- - पांच माह में एक्सप्रेस, सुपर फास्ट ट्रेनों में 157 बार की गई चेन पुलिंग अलीगढ़ । वरिष्ठ संवाददाता समय के साथ ट्रेनों की गति में जिस प्रकार विस्तार किया ज रहा है। उसी प्रकार आरपीएफ थाने में रेलवे एक्ट के मामले भी बढ़ने लगे है। ट्रेनों के रुकने की अवधि कम होने की वजह से चेन पुलिंग के मामले भी तेजी बढ़ रहे हैं। आरपीएफ अलीगढ़ थाने रेलवे एक्ट के मामले तेजी बढ़ रह हैं। वर्तमान में आरपीएफ ट्रेनों में चेन पुलिंग रोकथाम को लेकर अभियान चला रही है। फिर भी दिन दो से चार चेन पुलिंग हो रहे हैं। गत वर्ष अलीगढ़ आरपीएफ थाने में रेलवे एक्ट में 1344 मामले दर्ज किए गए। वहीं इस वर्ष रेलवे एक्ट में 473 मामले पांच माह में दर्ज हो चुके हैं। जिसमें सबसे अधिक चेन पुलिंग और महिला कोच में पुरुष यात्रियों के चढ़ने के दर्ज है। वर्ष 2025 के बीते पांच...