जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- जमशेदपुर। टाटानगर आरपीएफ में ट्रेनों की महिला और दिव्यांग कोच पर चढ़ने वाले यात्रियों की धरपकड़ शुरू है। आरपीएफ ने बीते तीन दिनों में महिला व दिव्यांग बोगी से 19 लोगों को रेलवे प्रावधान के खिलाफ यात्रा करने के आरोप में पकड़कर रेलवे अदालत में पेश किया, जहां से सभी जुर्माना देकर रिहा हुए। जबकि, टाटानगर बर्मामाइंस गेट से प्रवेश कर स्टेशन पर घूमने वाली तीन किन्नर भी आरपीएफ के हत्थे चढ़ी है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल से रेलवे प्रावधान के खिलाफ (महिला व दिव्यांग) बोगी में यात्रा, स्टेशन और ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचने, ट्रेनों की गेट पर बैठकर यात्रा करने व लाइन पार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाने का आदेश आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...