सीवान, दिसम्बर 29 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित कई ट्रेनों का संचालन रविवार को प्रभावित रहा। सीवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनें अपने नीयत समय से घंटों देरी से चल रही थीं, जबकि कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया था। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है, इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपने नीयत समय से सबसे अधिक देरी से चलने वाली ट्रेनों में दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02570 स्पेशल ट्रेन शामिल रही। यह करीब 18 घंटे की देरी से चल रही थी। इस तरह ही दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02564 स्पेशल की अपने नीयत समय से करीब 15 घंटे की देरी से चल रही थी। वहीं, रूट की अवध असम, जनसेवा व एक शहर से दूसरे शहर को जाने वाली पैसेंजर ट्रेनें ...