कटिहार, फरवरी 25 -- कटिहार एक संवाददाता पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 26 फरवरी, 2025 से संशोधित समय के साथ दो ट्रेनों की गति बढ़ाने का निर्णय लिया है। कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल की गति में एक घंटे की बढ़ोतरी की जाएगी, जबकि गुवाहाटी-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस की समय-सारणी में दस मिनट का समायोजन किया जाएगा। गतिशीलता और यात्री सुविधा को बढ़ाने के लिए मार्ग के सभी ठहरावों पर अद्यतन समय-सारणी स्थायी रूप से लागू की जाएगी। ट्रेन संख्या 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल कामाख्या स्टेशन से 16:55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रंगिया जंक्शन 17:30 बजे पहुंचेगी और 17:35 बजे रवाना होगी। इसी तरह, ट्रेन न्यू बंगाईगांव स्टेशन 19:25 बजे पहुंचेगी और 19:30 बजे रवाना होगी,न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन 21:15 बजे पहुंचेगी और 21:20 बजे रवाना होगी, न्यू जलपाईगुड़ी 1...