नई दिल्ली, फरवरी 20 -- हाल ही में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को भारतीय रेलवे से सवाल किया कि क्यों ट्रेन के डिब्बे की निर्धारित क्षमता से अधिक टिकट बेचे जा रहे हैं। अदालत ने भारतीय रेलवे से यह सुनिश्चित करने को कहा कि डिब्बों में जो यात्री संख्या निर्धारित की गई है उससे अधिक टिकट न बेचे जाएं। मुख्य न्यायाधीश डी.के. उपाध्याय और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की बेंच ने सॉलिसीटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता से कहा, "यदि आपने डिब्बे में बैठने के लिए यात्री संख्या तय कर दी है, तो फिर टिकट संख्या उससे ज्यादा क्यों बेची जाती है? यही समस्या है।" अदालत दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई हालिया भगदड़ को लेकर दायर जनहित याचिका (PIL) पर सुनवाई कर रही थी और इस मुद्दे पर भारतीय रेलवे से यह सुनिश्चित करने...