बांका, जून 8 -- बांका। वरीय संवाददाता बांका रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना के तहत नये रूप में सजाया-संवारा जा रहा है। प्लेटफॉर्म से लेकर बाहरी परिसर तक तथा यात्री प्रतीक्षालय, डिजिटल सूचना प्रणाली और स्वच्छता जैसी व्यवस्थाओं में उल्लेखनीय सुधार किया गया है। लेकिन सुविधाओं के इस आकर्षक आवरण के पीछे एक बड़ी कमी अब भी लोगों को साल रही है कि बांका से चलने वाली ट्रेनों की संख्या न के बराबर है। यात्रियों को प्लेटफॉर्म की सुन्दरता से अधिक ज़रूरत उन ट्रेनों की है, जो उन्हें अपने गंतव्य तक सही समय पर और सुलभता से पहुंचा सके। बांका रेलवे स्टेशन एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। आधुनिकरण के इस दौर में उम्मीद की जानी चाहिए कि यह स्टेशन केवल सजावट का केंद्र बनकर न रह जाए, बल्कि यह सचमुच जिले के विकास की रीढ़ बने। इसके लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाना, नई गाड़...