मुख्य संवाददाता, अगस्त 30 -- ट्रेनों के आमने-सामने की टक्कर को रोकने में कारगर 'कवच' को लेकर एनई रेलवे ने ट्रेनिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए गाजीपुर को प्रशिक्षण केन्द्र के तौर पर चुना गया है। यहां गार्ड से लेकर लोको पायलट और स्टेशन मास्टर को ट्रेनिंग दी जाएगी। गाजीपुर ट्रेनिंग सेंटर से इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इस सुविधा से ट्रेन हादसों का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा। एक ही ट्रैक पर आगे पीछे दौड़ने वाली ट्रेनों में टक्कर नहीं होगी। ट्रेनों के टकराने की स्थिति में आने से पहले ही दोनों ट्रेनों में ऑटोमेटिक ब्रेक लगने के साथ ही पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद सभी ट्रेनों का संचालन भी बंद हो जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्य के होने से संरक्षा और सुदृढ़ होगी...