जमशेदपुर, अप्रैल 16 -- ट्रेनों के रद्द होने और मार्ग बदलने से टाटानगर के हजारों यात्री परेशान हैं। इससे चक्रधरपुर मंडल के स्टेशनों से रोज विभिन्न ट्रेनों के तीन-चार सौ टिकट लोग रद्द करा रहे हैं। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल में झारसुगुड़ा-बिलासपुर में तीसरी व चौथी लाइन को लेकर ब्लॉक चल रहा है। इससे हावड़ा-मुबंई हावड़ा मेल 24 अप्रैल व हावड़ा-मुबंई दुरंतो एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक बदले मार्ग से अप-डाउन करेगी। आद्रा में लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को 18 अप्रैल तक बदले मार्ग पर चलाने का आदेश है। वहीं, यूपी में लाइन ब्लॉक के कारण पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस कई दिनों से बनारस के बजाय प्रयागराज होकर अप-डाउन कर रही है। जबकि टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस कई दिन बदले मार्ग से चली थी। दक्षिण भारत में ब्लॉक से एर्नाकुलम-टा...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.