जमशेदपुर, जून 30 -- जमशेदपुर। झारखंड रेल यूजर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से रेलवे सेवा के विस्तार और सुधार को लेकर बैठक की और ज्ञापन सौपा। जिसमें पूर्व की टाटानगर-मुंबई (एलटीटी) अंत्योदय एक्सप्रेस को स्लीपर, एसी, जनरल कोचों के साथ दो दिवसीय साप्ताहिक ट्रेन के रूप में पुनः शुरू कराने, टाटानगर से बीकानेर (जयपुर एवं रिंगस होकर) सीधी ट्रेन शुरू कराने की मांग है ताकि खाटू श्याम बाबा दर्शन के श्रद्धालुओं को सहूलियत हो। वहीं, टाटानगर से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन (मुरी, बरकाकाना, हजारीबाग, कोडरमा मार्ग से) चलाने का प्रस्ताव भी सांसद के समक्ष रखा है। एसोसिएश ने संतरागाछी-अजमेर स्पेशल ट्रेन का विस्तार जयपुर तक करने व टाटानगर-बेंगलुरु एक्सप्रेस को साप्ताह में तीन दिन चलाने पर जोर दिया और झारसुगुड़ा-टाटानगर, नोवामुंडी...