कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत दुर्गापुर स्टेशन पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जिन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया था, अब उन्हें पुनर्बहाल किया जा रहा है। यह जानकारी धनबाद मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने दी। उन्होंने बताया कि पुनर्बहाल की जा रही ट्रेनों में हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (20 और 22 नवंबर), इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (18 और 20 नवंबर) शामिल हैं। इसी प्रकार, पुनर्निर्धारित ट्रेनों में जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस (22 नवंबर), गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (23 नवंबर), सियालदह-बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस (23 नवंबर), सियालदह- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (23 नवंबर) शामिल हैं। इसके अलावा पुनर्निर्धारित समय के अनुसार चलन...