जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- जमशेदपुर। कुड़मी समाज के सीनी व गालूडीह से सुरक्षा जवानों ने लोगों को जबरन बलपूर्वक हटा दिया लेकिन हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य होने में अभी और 2 दिन लग जाएंगे। क्योंकि, ट्रेन रद्द होने से कोच की दिक्कत और बदले मार्ग पर चलने से समय प्रबंधन के कारण यात्रियों को परेशानी होगी। इधर, कोच के अभाव में टाटानगर से रविवार सुबह स्टील एक्सप्रेस नहीं गई क्योंकि हावड़ा से कोच नहीं आई थी। दूसरी ओर, शनिवार को बदले मार्ग पर चलने की आदेश के बावजूद रविवार सुबह टाटानगर होकर पुरी नई आनंद विहार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस सामान्य मार्ग से गई लेकिन एर्नाकुलम बदले मार्ग से टाटानगर आई। वहीं, हावड़ा से इस्पात और जनशताब्दी एक्सप्रेस को समय बदलकर चलाने का आदेश हो गया लेकिन टाटानगर से इतवारी, गुवा, हटिया, धनबाद, बरकाकाना व अन्य...