दरभंगा, मई 26 -- दरभंगा। समस्तीपुर- दरभंगा रेलखंड पर रविवार को करीब छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहने से विभिन्न स्टेशनों पर बैठे रेल यात्रियों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ा। इस भीषण गर्मी में खासकर बच्चों व बुजुर्गों को अधिक परेशानी हुई। बता दें कि हायाघाट व रामभद्रपुर स्टेशन के बीच ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर के इंजन का पेंटा टूट जाने से इस रंलखंड पर करीब छह घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार, 04651 जयनगर-अमृतसर सुबह 5.41 बजे दरभंगा से समस्तीपुर के लिए रवाना हुई। हायाघाट-रामभद्रपुर के बीच इसका पेंटा, जो इंजन को विद्युत तार से संपर्क कराने में उपयोग होता है वह टूट गया। इससे दुरुस्त करने के लिए समस्तीपुर से एक इंजन भेजा गया। इससे उसे सुबह 9.23 बजे समस्तीपुर लगाया गया। रूट क्लियर होने के बाद टावर वैग...