हापुड़, जुलाई 7 -- ट्रेनों का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। रविवार को भी नौचंदी, इंटरसिटी, मेमू, अवध असम एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से आई। ट्रेनों के इंतजार में रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रयागराज से सहारनपुर को जा रही नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंट 15 मिनट, बरेली से चलकर नई दिल्ली जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस तीन घंटे 50 मिनट, रक्सौल से आनंद विहार टर्मिनल को जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटा 10 मिनट, टनकपुर से दिल्ली को जा रही पूरनगिरी जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटा, मुरादाबाद से गाजियाबाद जा रही मेमू ट्रेन एक घंटा 40 मिनट, डिबरुगढ़ से चलकर लालगढ़ को जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस एक घंटा 50 मिनट, छपरा जंक्शन से दिल्ली ज...