गढ़वा, दिसम्बर 26 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। भारतीय रेलवे की ओर से किराए में बढ़ोतरी किया गया है। गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन से करीब आधा दर्जन ट्रेन होकर गुजरती हैं। सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में किराया की बढ़ोतरी 5 से 10 रुपए की गई। 179 दिनों में ही रेलवे ने दूसरी बार रेल किराए में बढ़ोतरी की गई है। इसी साल एक जुलाई को रेल किराया बढ़ाया गया था। भाड़ा में बढ़ोतरी का असर यात्रियों के जेब में पड़ेगा पहले स्लीपर में एक पैसा प्रति किलोमीटर और एसी में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। अबकी बार मेल-एक्सप्रेस के स्लीपर से एसी तक के किराए में प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 215 किलोमीटर से अधिक दूरी की यात्रा करने पर किराये में मामूली लेकिन तय बढ़ोतरी की गई है। साधारण श्रेणी में एक पैसा प्रति किलोमीटर जबकि मेल, एक्सप्रेस और एसी श्रेणियों म...