उरई, नवम्बर 5 -- कालपी। संवाददाता राजकीय रेलवे पुलिस चौकी इंचार्ज महिला सब इंस्पेक्टर संजना सिंह की अगुवाई में मिशन शक्ति अभियान 5.0 चलाया गया। इस दौरान रेलवे स्टेशनों तथा ट्रेनों में घूम-घूम कर महिलाओं व यात्रियों को जागरूक करके शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया गया। शासन की योजनाओं के अंतर्गत चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक संजना सिंह तथा सिपाहियों ने कानपुर - झांसी मेमो, झांसी - लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस, बरौनी एक्सप्रेस, झांसी - लखनऊ पैसेंजर ट्रेन में महिला यात्रियों को बुकलेट फितरत करते हुये सशक्त नारी, समृद्ध प्रदेश, मिशन शक्ति नारी सुरक्षा,नारी सम्मान,नारी स्वालम्वन की जानकारियां दी। इसी तारतम्य में कालपी तथा उसरगांव रेलवे स्टेशनों में यात्रियों तथा महिलाओं को जागरुक ...