पीलीभीत, सितम्बर 7 -- रेल संचालन संघर्ष समिति की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें कहा गया कि पूरनपुर से बरेली और लखनऊ के लिए ट्रेन न होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छात्रों, मरीजों और रोजगार के लिए बाहर जाने वाले लोगों को विशेष रूप से कठिनाई झेलनी पड़ रही है। जिसकी वजह से यात्रियों को मजबूरी में डग्गामार वाहनों और फिर निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो रही है। ज्ञापन में पुराने समय के टाइम टेबल से ट्रेन संचालन बहाल करने और पूरनपुर से लखनऊ व बरेली के लिए ट्रेन चलाए जाने की मांग की गई है। इसका आयोजन सभासद अनुज गुप्ता के कार्यालय पर किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...