वाराणसी, दिसम्बर 31 -- वाराणसी/बाबतपुर, हिटी। घने कोहरे की वजह से ट्रेनों की गति मंद हो गई है। बुधवार को नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी, बलिया सुपरफास्ट, शिवगंगा एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस और दोपहर में वाराणसी आने वाली वंदेभारत 3 से 11 घंटे तक लेट रहीं। इसके अलावा दर्जन भर एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें तय समय से घंटों विलंबित चल रहीं थीं। वहीं, बाबतपुर आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस दिल्ली का आईएक्स 1223 और स्पाइसजेट दिल्ली का एसजी 8718 विमान निरस्त रहे। यही विमान इन महानगरों को वापस भी जाते हैं लेकिन निरस्तीकरण की वजह से इन शहरों को जाने वाले यात्री नहीं जा पाए। उधर, मंगलवार रात खराब मौसम की वजह से लखनऊ डायवर्ट हुआ इंडिगो चेन्नई का विमान बुधवार दोपहर तक वाराणसी नहीं लौटा था। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक दृश्यता काफी कम रहने...