सीवान, मई 8 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय जंक्शन से गुजरने वाली सभी ट्रेनें बुधवार से सुचारू रूप से संचालित की जाने लगीं हैं। ट्रेनों के सुचारू रूप से संचालन शुरू होने से यहां से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस अलर्ट है। दिनभर ट्रेनों को पकड़ने के लिए आनेवाले यात्रियों की जांच की गई ओर सुरक्षा का ख्याल रखा गया। सुबह से लेकर शाम तक यात्री विभिन्न प्लेटफार्मों पर आने वाली ट्रेनों पर सवार होकर अपने गंतव्य के लिए निकल रहे थे। पहले की तरह यात्रियों को ट्रेनों के इंतजार में लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ रहा था। सहरसा जंक्शन से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन संख्या 12553 वैशाली सुपरफास्ट दोपहर के 2.38 बजे प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची। ट्रेन की बोगियों में यात्री सवार हो...