जहानाबाद, जुलाई 28 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। पटना गया जी रेलखंड पर सोमवार को अधिकांश ट्रेनें काफी लेट चली। सुबह में पटना की ओर से आने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन है दो- दो घंटे तक लेट थी। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। ट्रेन लेट होने के कारण सुबह में गया ऑफिस जाने वाले बहुत से कर्मियों की ऑफिस छूट गई। जिन यात्रियों को गया से आगे की ट्रेन पकड़नी थी उन लोगों को भी परेशानी हुई। इस संबंध में मखदुमपुर स्टेशन के इंचार्ज ने बताया कि पटना में भारी वर्षा हुई है ।जिसके कारण ट्रेन विलंब से खुल रही थी। पटना से देर से ट्रेन जाने के कारण गया की तरफ से भी पैसेंजर ट्रेन देर से खुल रहे थे। हालांकि गया के तरफ से सुबह में आने वाली पैसेंजर ट्रेन, इंटरसिटी, पलामू एक्सप्रेस राइट टाइम चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...