हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, दिसम्बर 21 -- बिहार में कोहरे और ठिठुरन का कहर जारी है। अत्यधिक कोहरे का असर आम जनजीवन पर भी पड़ा है। राज्य में सुबह के वक्त कई जगहों पर घना कोहरा नजर आ रहा है। इससे सुबह के वक्त घर से काम के लिए निकलने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। धुंध की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं और कई विमानें भी रद्द हो रही हैं। लगातार तीसरे दिन शनिवार को कोहरे के कहर से विमानों और ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही। इस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के सात-सात घंटे तक विलंब रहने से यात्रियों को ठिठुरन वाली ठंड में पटना में ही रात गुजारनी पड़ रही है। क्रिसमस के समय बच्चों के स्कूल बंद हो जाते हैं। इस कारण लोग घूमने के लिए अलग-अलग शहर जाने के साथ ही बिहार भी आते हैं। लेकिन, ट्रेन और विमान की ल...