नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारी बारिश के कारण पंजाब समेत उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में निचले इलाकों में जलभराव हो गया, क्षेत्र में कई ट्रेन रद्द करनी पड़ीं और स्कूल बंद करने पड़े। बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में बुधवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 41 हो गई, जिनमें से 34 लोगों की मौत वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग में भूस्खलन में हुई है। हालांकि बारिश में कुछ कमी आने से राहत कार्य में तेजी आई है। बंगाल की खाड़ी पर बने निम्न दबाव के कारण लगातार हो रही बारिश से तटीय राज्य ओडिशा में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दक्षिण भारत में, दक्षिण-पश्चिम मानसून से कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और तेलंगाना के निचले इलाकों में पानी भर गया।सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना राष्ट्रीय राजधानी के लिए अगस्त अब तक का सबसे ज़्यादा बारिश वाला महीना रहा है, ज...