सीतामढ़ी, नवम्बर 2 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि।दीपावली और छठ पर्व के समापन के बाद अब प्रदेश वापसी की रफ्तार तेज हो गई है। शनिवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही टिकट काउंटर और सर्कुलेटिंग एरिया में लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की कतारें लगी रहीं। खराब मौसम और हल्की बारिश के बावजूद यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ। अधिकतर लोग ड्यूटी जॉइन करने या सीमित छुट्टी समाप्त होने के कारण यात्रा के लिए मजबूर दिखे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने सख्त निगरानी रखी। सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के लिए अस्थायी पंडाल बनाए गए थे, जहां लंबी दूरी से आने वाले यात्रियों को बैठाया जा रहा था। आरपीएफ और रेलवे कर्मी लगातार यात्रियों की सहायता में लगे रहे। ट्रेन आने पर यात्रियों को सुरक्षित तरीके से चढ़ा...