गाजियाबाद, अगस्त 6 -- रक्षाबंधन पर ट्रेन से घर जाने की तैयारी कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सात और आठ अगस्त को उत्तर पूर्व की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में सीट फुल हो गई है। वेटिंग भी नहीं मिल रही है। ऐसे में तत्काल टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है।रक्षाबंधन पर होगी लोगों को परेशानी इस बार रक्षाबंधन नौ अगस्त को है। रविवार की सरकारी छुट्टी होने के कारण इस बार इस त्योहार पर लोगों का अप-डाउन ज्यादा रहेगा। अधिकांश लोग शुक्रवार की भी छुट्टी लेकर घरों की ओर रवाना होंगे। शुक्रवार की शाम के रेलवे स्टेशन से उत्तर पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा मारमारी रहेगी। गाजियाबाद में अधिकतर उत्तर पूर्व के लोगों ज्यादा रहते हैं। इस ओर जाने वाली ट्रेन अधिकतर गाजियाबाद से होगी की चलती हैं। ऐसे में हर त्योहार पर उत्तर पूर्व की ओर ज...