वाराणसी, मार्च 13 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। होली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को कैंट, बनारस, वाराणसी सिटी और काशी स्टेशनों पर आने या गुजरने वाली गाड़ियां फुल रहीं। मुम्बई, दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, कोलकाता, सिकंदराबाद आदि महानगरों से आने वाली ट्रेनों के जनरल और स्लीपर कोचों में तिल रखने की जगह नहीं थी। वातानुकूलित कोचों के भी दरवाजे पर भीड़ रही। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर आरपीएफ और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। कैंट स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए डेमो इंजन के पास होल्डिंग एरिया बनाया गया है। 30 मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़े (450 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) एरिया में 900 यात्रियों के बैठने की क्षमता है। गुरुवार को इसमें भीड़ कम रही। कैंट और बनारस स्टेशनों पर गुरुवार को पहुंची महानगरी एक...