बरेली, दिसम्बर 11 -- बरेली। मौसम का पहला कोहरा गुरुवार रात से सुबह तड़के तक रहा। इसकी वजह से ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। वहीं रोडवेज बसों की रफ्तार भी धीमी कर दी गई। जिसके चलते यात्रियों को दिक्कत हुई।अअवध आसाम एक्सप्रेस पांच घण्टा देरी से दोपहर 3.30 बजे तक आएगी। अमृतसर और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एक-एक घण्टा विलंब से बताई गई। सियालदाह और डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से लेट थीं। ट्रेनों के इंतजार में यात्री ठंड में प्लेटफार्मों पर परेशान होते रहे। कोहरा के चलते परिवहन निगम ने रोडवेज बसों की रात से ही धीमी गति रखने को कहा। गुरुवार की सुबह सूर्य न निकलने तक चालकों ने बसें 40-50 की रफ्तार से चलाईं। सूर्य निकलने के बाद ट्रेनों ने रफ्तार भरी। इंडिगो फ्लाइटस प्रभावित होने से कई दिनों से ट्रेनों पर यात्री दबाव बढ़ गया है। जिससे ट्रे...